Nag Panchami 2022: जब बात नागपंचमी की होती है तब नागचंद्रेश्वर मंदिर को भी याद किया जाता है. इस मंदिर का खास महत्व है. कहा जाता है कि नागचंद्रेश्वर मंदिर में जो अद्भुत प्रतिमा विराजमान है, वह 11वीं शताब्दी की है. इस प्रतिमा में शिव-पार्वती अपने पूरे परिवार के साथ आसन पर बैठे हुए हैं और उनके ऊपर सांप फल फैलाकर बैठा हुआ है.
#nagpanchamiwhatsappstatus2020 #nagpanchami #nagpanchamivrat